मप्र में होटल मैनेजमेंट की तरह अब TEMPLE MANAGEMENT

भोपाल। कमलनाथ सरकार अब द इंस्टीट्यूट ऑफ टेंपल मैनेजमेंट (THE INSTITUTE OF TEMPLE MANAGEMENT ) खोलने जा रही है। होटल मैनेजमेंट की तर्ज पर टेंपल मैनेजमेंट कोर्स (TEMPLE MANAGEMENT) में भी कई अध्याय होंगे जिनमें मंदिर के प्रबंधन से लेकर भक्तों को संतुष्ट करने और उनकी संख्या बढ़ाने तक के पाठ पढ़ाए जाएंगे। 

बता दें कि इंजीनियरिंग की तर्ज पर इस संस्थान की 6 ब्रांच होंगी जिसमें पुजारी इंजीनियरिंग और फाइनेंस जैसी पढ़ाई करेंगे। संस्थान शोध कर धार्मिक स्थलों की जरूरतें और अपेक्षाओं पर भी जानकारी देगा। सरकार ने 5 साल के हिसाब से इस इंस्टीट्यूट की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। इसकी स्थापना राजधानी में ही की जाएगी। संस्था का संचालन प्रतिष्ठित आचार्य और विद्वानों के नेतृत्व में गठित संचालक मंडल करेगा।

नेशनल बैंड स्कूल भी खुलने वाला है

छिंदवाड़ा। नरसिंहपुर रोड कुसमैली मंडी के समीप नेशनल बैंड ऑफ स्कूल के लिए दो एकड़ जमीन का आवंटन जिला प्रशासन ने कर दिया है। अब आगे करीब दस करोड़ रुपए की लागत से इस स्कूल के खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस स्कूल में बैंड बजाना सिखाया जाएगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!