जबलपुर। स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन एडमिशन लेना होगा। अभी प्रवेश ले चुके छात्रों को दोबारा मैन्युअल की जगह ऑनलाइन प्रक्रिया में शिफ्ट होना पड़ेगा।
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी से जुड़े तकरीबन 60 हजार छात्रों को ऑनलाइन मोड में आना होगा। उच्च शिक्षा विभाग ये व्यवस्था मौजूदा सत्र 2019-20 से ही लागू करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल विभाग के पास दूसरे और तीसरे सत्र में कितनी छात्र संख्या है इसका पूरा ब्यौरा नहीं होता है। कॉलेज भी इस संबंध में जानकारी नहीं देते हैं। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया लागू करके सारी जानकारी जुटाना चाहता है। विभाग ने इस संबंध में रणनीति बना ली है।
सूत्रों की मानें तो जल्द ही कॉलेजों में निर्देश भी भेजे जाएंगे। जो छात्र प्रवेश ले चुके हैं उन्हें भी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दोबारा प्रवेश लेना होगा। इस संबंध फिलहाल विभाग से निर्देश जारी होना बाकी है।