भोपाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने शिवराज सिंह से सवाल पूछा है कि उनकी सरकार में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के लिए काम करने वाले बलराम सिंह और उसके साथियों को जमानत कैसे मिल गई थी। बता दें कि बलराम सिंह खुद को बजरंग दल का नेता बताता था। उसे एक बार फिर आतंकवादी संगठनों को धन उपलब्ध कराने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
दिग्विजय सिंह ने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान बताएं देशद्रोही कौन है। क्या पाकिस्तान के लिए खुफियागिरी करने वालों को बचाने वाला देशद्रोही है या नहीं। दिग्विजय ने गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डाभोल को संबोधित करते हुए कहा कि देशद्रोही तो आपके घर में ही निकले।
दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के टेरर फंडिंग मामले की पूरी जांच करवाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि शिवराज स्पष्टीकरण दें कि ढाई साल पहले सतना में टेरर फंडिंग से जुड़े अपराधियों की जमानत कैसे होने दी। यदि जमानत हो गई थी तो अपील क्यों नहीं की।