MANIT MANAGEMENT के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन

Bhopal Samachar
भोपाल। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विश्वविद्यालय के छात्र दो दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय में उन्हें स्थाई केंपस नहीं मिल रहा है। जिससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

छात्रों का कहना है कि न तो स्थायी कैंपस है और न ही विश्वविद्यालय में स्थायी डायरेक्टर, छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में स्थाई डायरेक्टर और फैकेल्टी की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए। छात्रों का कहना है उनकी क्लासेस मेनिट में लगती है और होस्टल 22 किलोमीटर दूर आरजीपीवी में दिया गया है। जिससे आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

छात्रों ने मानव संसाधन विकास विभाग से मदद की गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द उन्हें स्थाई फैकेल्टी उपलब्ध कराने की मांग की है। छात्रों का कहना है अगर मांगे समय रहते पूरी नही की हुई तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!