मध्यप्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद सदस्य एवं पदाधिकारियों की लिस्ट | List of members and office bearers of Madhya Pradesh State Higher Education Council

भोपाल। राज्य शासन ने उच्च शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद का गठन किया है। इसके तहत अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव को परिषद का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

मध्यप्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद् में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा एवं आई.टी.एम. ग्वालियर (निजी विश्वविद्यालय) के कुलपति को सदस्य बनाया गया है। प्रोफेसर जगमोहन केलर पूर्व कुलपति एवं आचार्य जबलपुर, प्रोफेसर राजीव जैन जीवाजी विश्वविद्यालय, प्रोफेसर वन्दना मालवीय कालीदास शासकीय महाविद्यालय उज्जैन, डॉ. अंजेला सिंघारे शासकीय स्नातकोत्तर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम, प्रोफेसर एस.के. केजरीवाल, रिटायर्ड प्रोफेसर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली, एवं प्रोफेसर चेतन सोलंकी विभागाध्यक्ष ऊर्जाविभाग आई.आई.टी. मुम्बई को भी सदस्य मनोनीत किया गया है।

अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव/सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, आयुक्त उच्च शिक्षा, संचालक कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस भोपाल को परिषद् का पदेन सदस्य बनाया गया है। राज्य सरकार द्वारा शासकीय सरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय भोपाल एवं शासकीय होल्कर विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य को सदस्य तथा भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस भोपाल और सेंट अलॉयसियस कॉलेज जबलपुर के प्राचार्य/संचालक को पदेन सदस्य मनोनीत किया गया है। परियोजना संचालक राष्ट्रीय उच्चत्तर शिक्षा अभियान को परिषद् का सदस्य/सचिव बनाया गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!