INDORE में कुछ इस तरह से किया गया शहीद के परिवार का सम्मान (VIDEO देखें)

इंदौर। कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। सैनिकों ने अपनी एक बहन की शादी में उसके कदमों के लिए अपनी हथेलियां बिछा दीं थीं। वो अपने सैनिक भाईयों के हाथों पर चलते हुए वरमाला स्टेज तक पहुंची थी। ऐसा ही एक और वीडियो अब वायरल हुआ है परंतु यहां जो बहन है, वो एक शहीद की विधवा है। गांव के युवकों ने कुछ इसी तरह से उन्हे गृहप्रवेश करवाया। 

यह वीडियो बेटमा गांव का है। यहां युवाओं ने चंदा जमा करके शहीद की विधवा पत्नी के लिए घर बनवाया। 15 अगस्त के लिए गृहप्रवेश का आयोजन किया गया। युवाओं ने अपनी हथेलियां बिछा दीं और शहीद की पत्नी ने भाईयों के हाथों पर चलते हुए गृहप्रवेश किया। 

मामला क्या है

सीमा सुरक्षा बल के जवान मोहन सिंह सुनेर 27 साल पहले असम में शहीद हो गए थे। उनका परिवार अब तक झोंपड़ी में गुजर-बसर कर रहा था। गांव के कुछ युवाओं ने उन्हें पक्का मकान देने के लिए एक अभियान चलाया जिसमें देखते ही देखते 11 लाख रुपये जमा हो गए। गांववालों ने इसमें से 10 लाख रुपये से शहीद के परिवारवालों के लिए एक मकान तैयार कराया और 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद की पत्नी को गृहप्रवेश भी करवाया।

नहीं मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

शहीद के परिवार हालत देखकर क्षेत्र के कुछ युवाओं ने 'वन चेक-वन साइन' नाम से अभियान शुरू किया। मकान बनाने के लिए 11 लाख रुपये इकट्ठा भी हो गए, जिससे दस लाख रुपए में शहीद मोहन सिंह सुनेर का घर तैयार हो गया। बचे हुए एक लाख रुपये से मोहन सिंह की प्रतिमा को तैयार किया गया है।

असम में तैनात थे मोहन सिंह

सुमेर सिंह असम में पोस्टिंग के दौरान 31 दिसंबर 1992 को शहीद हो गए थे। उनका परिवार तब से झोंपड़ी में रह रहा था। जब वे शहीद हुए उस समय उनकी पत्नी गर्भवती थीं और उनका एक तीन साल का बेटा भी था।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!