DANGAL GIRL भी कश्मीर मामले में कूदी, ट्वीट किया, पाकिस्तान और बांग्लादेश मेें वायरल

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने जम्मू-कश्मीर की जिस लड़की जायरा वसीम को अपनी लोकप्रिय फिल्म 'दंगल (Dangal)' से सारी दुनिया के सामने बड़े पर्दे पर उतारा था, ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बने हालात को लेकर एक ट्वीट किया हैं 'ये भी गुजर जाएगा...कश्मीर।'

धर्म के नाम पर एक्टिंग छोड़ दी थी

बता दें राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान कर दिया है। हालांकि जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने ये ऐलान होने से पहले ही अपने ट्विटर हैंडल से कश्मीर को लेकर ट्वीट किया था। एक्टिंग को अपने धर्म के लिए छोड़ने के लिए सुर्खियों में रह चुकीं एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने कश्मीर को लेकर ट्विटर पर लिखा, 'ये भी गुजर जाएगा...कश्मीर.'

लोगों ने जायरा वसीम को भारत की बेटी माना था

जायरा वसीम (Zaira Wasim) के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं। 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम तब चर्चा में आईं जब उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कहकर खुदा के रास्ते को चुना। भारत के लोगों ने उसे 'भारत की बेटी' कहते हुए किसी भी प्रकार के दवाब में ना आने की अपील की थी। इतना ही नहीं कई पॉवरफुल नेताओं ने उसे पूरी सुरक्षा देने का वादा भी किया था। हालांकि एक बार फिर जायरा कश्मीर पर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई हैं।

राज्यसभा में क्या घोषणा की गई
बता दें राज्यसभा में अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 (Jammu and Kashmir Article 370 of the Constitution of India) के कई खंड लागू नहीं होंगे। सिर्फ खंड एक बचा रहेगा। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को मिला विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया है। अमित शाह ने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा और लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !