भोपाल। भोपाल रोड पर रामखेड़ी गांव के पास रविवार को उफनती बेतवा नदी में नहाने के लिए उतरे जाटखेड़ी दाे युवक लल्लू 45 और उसका साथी मकबूल 28 जाटखेड़ी डूब गए हैं। इनको खोजने में उमरावगंज थाने की पुलिस और गोताखोर लगे हुए हैं, लेकिन तेज बारिश के कारण नदी में डूबे युवकों को तलाश करने में दिक्कत आ रही है।
दोनों युवक सिमरोदा गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां पर आए थे। गांव लौटते समय वे नदी में नहाने के लिए उतर गए। नदी में बहाव तेज होने से दोनों गहरे पानी में डूब गए। रतलाम जिले में शनिवार देर रात बोरखेड़ा के पास नांदलेटा निवासी दिग्विजय सिंह सिसौदिया (32) की कार पुलिया से नीचे जा गिरी। डॉक्टर की मौत हो गई। सागर के भडराना गांव में रविवार को तालाब मे डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई।
टापू पर फंसे 53 लाेगाें काे निकाला :
मुरैना में भी चंबल में उफान के कारण रविवार को पोरसा क्षेत्र के तीन गांव रामगढ़, इंद्रजीत का पुरा, सुखध्यान का पुरा घिर गए। रास्ता नहीं होने से 50 से अधिक ग्रामीण गांव के बाहर बने टापू पर चढ़ गए। 4 घंटे की मशक्कत के बाद मोटर बाेट से सुरक्षित बाहर निकाला गया।