ग्वालियर। जिला प्रशासन ने होटल रमाया में छापामार कार्यवाही कर बीयर एवं शराब की बोतलें जब्त की हैं। कलेक्टर अनुराग चौधरी को शिकायत मिली कि बिना लाइसेंस के होटल में मदिरापान कराया जा रहा है।
इसी शिकायत के बाद एसडीएम झांसी रोड अनिल बनवारिया ने आबकारी विभाग की टीम के साथ आकाशवाणी मार्ग स्थित होटल रमाया पर दविश दी। इस दौरान वहां बिना बार लाइसेंस के 21 बीयर व 5 शराब की बोतलें (हाफ) और एक व्यक्ति शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। वहां मौजूद होटल का स्टाफ दविश दल को बार लाइसेंस की कोई जानकारी नहीं दे पाया।
यह होटल रामनिवास शर्मा का है। बनवारिया के मुताबिक होटल रमाया पर बार लाइसेंस नहीं है। इसकी गोपनीय सूचना जिलाधीश को प्राप्त हुई थी कि वहां शराब पिलाने का काम किया जा रहा है। इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि होटल संचालक पर आबकारी अधिनियम 34(1) ए के तहत कार्यवाही की जाएगी। बियर और शराब की बोतलें जब्त कर ली गई है।