शिवपुरी। प्यार के लिए अपना परिवार छोड़कर आई एक छात्रा का शव नदी में तैरता हुआ मिला है। लड़की पिछोर की रहने वाली है एवं बीएससी कर रही थी। उसके पिता बर्खास्त पुलिस कर्मचारी हैं। करैरा के एक युवक से उसका अफेयर चल रहा था। वो 31 जुलाई को अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए घर से निकली थी।
जानकारी के अनुसार ग्राम अमोला के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक 18 से 20 वर्षीय युवती की लाश नदी में तैर रही है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को नदी से बाहर निकलवाया गया। जब लाश की पहचान दीपा आदिवासी पुत्री नारायण आदिवासी उम्र 18 साल निवासी पिछोर के रूप में हुई। जो कि बीएसएसी की छात्रा है।
बताया गया है कि युवती का करैरा के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते युवती 31 तारीख को घर से अपने बीएफ के पास आ गई थी। बताया यह भी जा रहा है कि युवती के पिता नारायण आदिवासी मध्यप्रदेश पुलिस के कर्मचारी हैं, लेकिन उन्हे बर्खास्त कर दिया गया है।