आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का रीवा संभागीय सम्मेलन | AZAD ADHYAPAK SHIKSHAK SANGH

रीवा। आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता विनय कनौजिया ने बताया कि आज 4 अगस्त 2019 को प्रांताध्यक्ष भरत पटेल जी का सबसे पहले 10 बजे राजा मैरिज गार्डेन अमरपाटन में सतना जिले के समस्त अध्यापक शिक्षक फूल मालाओं से स्वागत किये और जिले की समस्याओं को बताया गया 12 बजे आजाद टीम के साथ रीवा के लिये रवाना हुये रीवा में मॉडल स्कूल के सामने दिव्य ज्योति मैरिज हाल में अध्यापक शिक्षक सम्भागीय सम्मेलन कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष भरत पटेल जी ने भाग लिये और अध्यापक शिक्षक सभा को सम्बोधित किये।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ रीवा के सम्भागीय अध्यक्ष रमेश प्रताप सिंह  जी ने प्रांताध्यक्ष भरत पटेल जी से बताया कि सतना एवं रीवा जिले में अभी भी लोकायुक्त प्रकरण बता के कई अध्यापकों को नवीन राज्यशिक्षा सेवा में सामिल नही किया गया। इसी प्रकरण के सम्बंध में प्रांताध्यक्ष भरत पटेल जी सतना एवं रीवा जिले के अध्यापकों से मिले और चर्चा कर समाधान करवाने का प्रयास में उन्होने कहा कि मैं भोपाल पहुंचकर जिम्मेदार अधिकारियों को पूरी समस्या बताऊंगा और माननीय शिक्षा मंत्री, माननीय मुख्यमंत्री जी को भी इस समस्या से अवगत करवाएंगे यदि फिर भी अध्यापक शिक्षक समस्याओं का समाधान नही होगा तब 5 सितम्बर 2019 को पूरे प्रदेश के अध्यापक शिक्षक भोपाल में आंदोलन के लिये बाध्य होंगें जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी शासन प्रसाशन की होगी यैसा प्रांताध्यक्ष भरत पटेल जी ने अपने उदबोधन में कहे और यह भी कहे कि सातवाँ वेतनमान अगस्त पेड़ सितम्बर दिया जाये साथ ही गुरुजी को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, अनुकम्पा नियुक्ति दी जाये।

इस कार्यक्रम में पहुँचने वाले- विनय कनौजिया, विजय तिवारी, शिवकरण सिंह बघेल, राजेश सिंह, रमेश प्रताप सिंह, देवेंद्र पटेल, चक्रपाणि सिंह, हरीश  मिश्रा, रमाशंकर तिवारी, एस एन पाल, आजाद वाहिनी शिवकुमारी पटेल, बीरेन्द्र सिंह, शिव कुमार पटेल, ज्ञानेंद्र सिंह,मनीष पाठक, रामाश्रय पटेल,मुकेश सिंह , दीलीप सिंह बघेल, महेंद्र पांडेय, विनोद कुमार पटेल, के पी सिंह, कपिल देव सिंह, संजय तोमर, अवधेश सिंह, प्रीतेश श्रीवास्तव, रामदीन सिंह, शैलेन्द्र सिंह बघेल, राजकुमार द्विवेदी, गुलाब मिश्रा, राजीव लोचन अग्निहोत्री, बी एल सिंह, सुरेंद्र सिंह,  गुलशन प्रसाद चौधरी, हरिशरण सिंह,एवं अन्य जिलों के अध्यापक शिक्षक भी पहुंचे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!