भोपाल। राजधानी में गुमठी संचालकों के मम्मा भाजपा नेता सुरेंद्रनाथ सिंह ने अपने उस बयान पर माफी मांगी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'सड़कों पर कमलनाथ का खून बहेगा।' मम्मा ने वचन दिया है कि वो आगे से इस तरह के हिंसा भड़काने वाले या हिंसा की धमकियां देने वाले बयान नहीं देंगे। बता दें कि मम्मा पहले भी इस तरह के बयान और अभियान दोनों दे चुके हैं।
गौरतलब है कि एमपी नगर से गुमठियां हटाए जाने के मामले में सुरेंद्रनाथ सिंह ने जुलाई के दूसरे सप्ताह में विधानसभा के घेराव के दौरान बयान दिया था कि ‘हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो खून बहेगा सड़कों पर’ और यह खून मुख्यमंत्री कमलनाथ का होगा। इस पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई थी और पार्टी ने भी उन्हें नोटिस थमा दिया था। पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ ने शनिवार को इसका जवाब भिजवा दिया।
पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह (मम्मा) ने भाजपा संगठन द्वारा दिए नोटिस के जवाब में मुख्यमंत्री कमलनाथ के संबंध में दिए बयान पर माफी मांग ली है। पूर्व विधायक ने कहा कि अब ऐसे बयान की पुनरावृत्ति नहीं होगी।