मप्र में ऑफ टर्न प्रमोशन शुरू, पहली लिस्ट में 17 नाम | MP Police Out-of-Turn Promotions list

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। नक्सलियों को ढेर करने वाली टीम के 17 पुलिसकर्मियों को Out-of-Turn Promotions से नवाजा गया है, साथ ही कई थाना प्रभारी और निरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं। 

बालाघाट में करीब ढाई महीने पहले नेवरवाही गांव में 14-14 लाख रुपए के दो कुख्यात इनामी नक्सलियों को मारने वाली फोर्स के 17 सदस्यों को पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन से नवाजा है। ऑफ टर्न प्रमोशन पर साल 2012 में तत्कालीन पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे के कार्यकाल के दौरान रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर से इसकी शुरुआत कर दी है। अब नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ अदम्य साहस दिखाने वाले जवानों को ही इसका लाभ दिया जा सकेगा।

इन्हे मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन को फिर से शुरू करने का ऐलान किया था, इसी के तहत उप निरीक्षक अमित सिंह सैयाम को निरीक्षक, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, विपिन चंद्र खलखो और राम पदम शर्मा को सहायक उप निरीक्षक और आरक्षक गंगाराम परस्ते, प्रवीण कुमार परतेती, भीम सिंह पटेल, अजय कुमार पटेल, नाहर सिंह नरवरिया, फूलचंद कुशवाहा, संदीप उपाध्याय, राजेश गौड़, आशीष कुमार, लक्ष्मी कांत शुक्ला, दीपक कुमार तिवारी, अरविंद सिंह गुर्जर और प्रवीण चौरे को प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नति दी गई है। जिसके आदेश देर रात जारी कर दिए गए हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !