कृषक समर्थन मूल्य दमोह हेल्पलाइन नंबर जारी | KRISHI SAMARTHAN MULYA DAMOH HELPLINE

Bhopal Samachar
दमोह। कृषकों की समर्थन मूल्य भुगतान संबंधी सहायता हेतु ‘‘कृषक समर्थन मूल्य हेल्पलाईन’’ मोबाईल नं. 7440275515 सेवा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दमोह द्वारा प्रारम्भ की गई है।

महाप्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दमोह द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में बैंक से सम्बद्ध सहकारी समितियों के माध्यम से जिन कृषकों की समर्थन मूल्य पर खरीफ वर्ष 2018 धान व उड़द एवं रबी वर्ष 2019-20 में गेहूं, चना, मसूर, सरसों की उपज खरीद की गई है, उन समस्त विक्रेता कृषकों को उनकी उपज का शत् प्रतिशत भुगतान उपार्जन समितियों द्वारा उनके खातों में राशि हस्तांतरित कर किया जा चुका है।

किसी कारणवश समर्थन मूल्य पर विक्रय की गई उपज का मूल्य संबंधित कृषक के खाते में जमा नहीं हुआ है, अथवा समर्थन मूल्य के भुगतान संबंधी अन्य कोई समस्या हो तो बैंक द्वारा जारी ‘‘समर्थन मूल्य कृषक हेल्पलाईन’’ मोबाईल नं. 7440275515 पर कार्यालयीन समय सुबह 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक सम्पर्क कर अपनी समस्या का निराकरण करा सकेगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!