रीवा। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के घोषित किये गये परिणामों में रीवा संभाग के कई स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन कई स्कूलों का परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं रहा।
परीक्षा परिणामों की समीक्षा के बाद रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने बोर्ड परीक्षाओं में 30 प्रतिशत से कम परिणाम वाले सतना जिले के 27 स्कूलों के प्राचार्यों की दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से अवरूद्ध करने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में इन सभी लापरवाह प्राचार्यों को नोटिस दिया गया था। नोटिस का संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर यह कार्यवाही की गई है।
कमिश्नर ने सतना जिले के प्राचार्य शा. हायर सेकण्डरी स्कूल आमातारा दिवाकर प्रसाद कुशवाहा, शा.हायर सेकण्डरी स्कूल अमदरा प्रहलाद प्रसाद प्रजापति, शा. बालक हायर सेकण्डरी स्कूल मुकुन्दपुर रामनरेश शर्मा, शा.हायर सेकण्डरी स्कूल पहाड़ी उचेहरा संदीप कुमार गर्ग, शा.हायर सेकण्डरी स्कूल सिंहपुर आनंद प्रताप सिंह, शा.हायर सेकण्डरी स्कूल कारीगोही ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, शा.हायर सेकण्डरी स्कूल गुझवा संतोष कुमार मिश्रा, शा.हायर सेकण्डरी स्कूल सुकवाह पुरूषोत्तमदास सोनी, शा. हायर सेकण्डरी स्कूल सिजहटा प्रमेश कुमार सिंह, शा.हायर सेकण्डरी स्कूल नादन लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, शा.हायर सेकण्डरी स्कूल नकैला देशराज प्रजापति, शा.हायर सेकण्डरी स्कूल रामनगर श्रीमती जिम्मा ललिता तिर्की, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी स्कूल रामनगर भोलानाथ बुनकर, शा.हायर सेकण्डरी स्कूल महुडर राजकुमार पाण्डेय,
शा.हायर सेकण्डरी स्कूल हिरौदी रंजीत एक्का, शा.हायर सेकण्डरी स्कूल इटमा मैहर सियम्बर सिंह, शा.हायर सेकण्डरी स्कूल बरौधा मझगवां भूदेव पाण्डेय, शा.हायर सेकण्डरी स्कूल जुड़वानी पृथ्वी राम कोल, शा. हाई स्कूल महिदल कला इन्द्रभान वर्मा, शा. हाई स्कूल गौहारी गुरूचरण प्रसाद, शा. हाई स्कूल परसमनिया उचेहरा सिक्खू सिंह, शा. कन्या हाई स्कूल मझगवां योगेन्द्र सिंह चौहान, शा. हाई स्कूल गोबरी मैहर सम्पत कुमार रावत, शा. हाई स्कूल जमुना रामपुर बघेलान रावेन्द्र नाथ अग्निहोत्री, शा. हाई स्कूल मरौहा रामपुर बघेलान महिपाल साकेत, शा. हाई स्कूल डेलहा मैहर ज्ञान प्रकाश शुक्ला तथा प्राचार्य शा. हायर सेकण्डरी स्कूल जैतवारा देवकान्त मिश्रा को वेतन वृद्धियां रोकने के आदेश दिये हैं।