जबलपुर। स्कूल-कॉलेज के पास खड़े होकर छात्राओं और युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों के माता-पिता को रेड कार्ड जारी कर सख्त हिदायद दें। जिस चाय, पान की दुकानों में ज्यादा मनचले खड़े रहते हैं उन सभी को रेड कार्ड दें। यह निर्देश शुक्रवार को कंट्रोल रुम में आयोजित बैठक में एसपी अमित सिंह ने कोडरेड टीम के अधिकारियों, कर्मचारियों को दिए।
एसपी ने कहा कि कोड रेड टीम गर्ल्स स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, पिकनिक स्पॉट, बाजार और अन्य ऐसी जगह जहां महिलाओं का ज्यादा आना जाना है वहां नजर रखे और जो भी छेड़छाड़ करते मिले उसे हिरासत में लेकर संबंधित थाने भिजवाए। युवकों के परिजन को सूचना देकर थाने बुलाएं और उन्हें रेड कार्ड दें। कार्ड में यह बात भी लिखें कि उनके बेटे ने क्या हरकत की है।
इन नंबरों पर करें संपर्क
मोबाइल नंबर और क्षेत्र
कोडरेड 1 ओमती, बेलबाग, सिविल लाइन, कोतवाली, लार्डगंज, मदनमहल मोबाइल नंबर 7049112341
कोडरेड 2 रांझी, घमापुर, खमरिया, अधारताल मोबाइल नंबर 7049112342
कोडरेड 3 गोरखपुर, गढ़ा, कैंट, ग्वारीघाट, संजीवनी नगर मोबाइल नंबर 7049112343
कोडरेड 4 गोहलपुर, हनुमानताल, विजय नगर और माढ़ोताल मोबाइल नंबर 7049112344