JABALPUR रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में 18 यात्री फंसे, HELPLINE नंबर तक नहीं था

Bhopal Samachar
जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 की लिफ्ट देर रात ऊपर जाते समय अचानक फस गई। लिफ्ट में 18 यात्री सवार थे जो कि 1 घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे। लिफ्ट सुधारने के लिए निजी कंपनी के मैकेनिक जितेंद्र सिंह का कहना है कि लिफ्ट की ओवरलोड होने के चलते वह फंस गई है। जबकि तकनीकी विशेषज्ञ कहते हैं कि यदि ​लिफ्ट ओवरलोड होती है तो उसे लिफ्ट ही नहीं होना चाहिए। दरवाजा भी बंद नहीं होना चाहिए। सिग्नल मिलना चाहिए कि लिफ्ट ओवरलोड है। 

बताया गया है कि लिफ्ट की क्षमता 15 यात्रियों की है जबकि इसमें 18 यात्री सवार हो गए थे लेकिन इसकी जानकारी देने वाला लिफ्टमैन वहां नहीं था। जिससे एक-एक कर लिफ्ट में 18 यात्री सवार हो गए और जैसे ही लिफ्ट चालू किया वह फंस कर रह गई। आनन-फानन में लोगों ने लिफ्ट को खोलने की कोशिश की पर लिफ्ट नहीं खुली। लिफ्ट के फंसने से महिलाएं और बच्चे शोर करने लगे। इधर सूचना के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची और लिफ्ट लगाने वाली कंपनी से संपर्क किया गया। 

करीब आधे घंटे बाद मैकेनिक स्टेशन पहुंचा और लिफ्ट सुधारा तब जाकर यात्री लोग लिफ्ट से बाहर निकले।खास बात यह है कि लिफ्ट में न कोई नंबर लिखा था और ना ही कोई फोन था जिससे कि यात्री आपात स्थिति में मदद ले सकें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!