HDFC BANK मैनेजर के अकाउंट में 213 करोड़ का अवैध लेनदेन

इंदौर। HDFC BANK की मैनेजर रह चुकी महिला के खाते में 213 करोड़ 46 लाख का संदिग्ध लेनदेन हो गया। महिला को पता ही नहीं चला। यह खाता बैंक की पॉलिसी के तहत खोला गया था। नौकरी छोड़ने के बाद बंद कर दिया जाना चाहिए था परंतु बैंक ने खाता बंद नहीं किया और घोटाला हो गया। पता तो तब चला जब आयकर विभाग ने 10 करोड़ 67 लाख का नोटिस जारी किया। मंगलवार को वह जनसुनवाई में पहुंची और एसएसपी को शिकायत दर्ज करवाई।

महिला शादी के बाद दुबई चली गई थी 

इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी योगिता जगताप के मुताबिक शादी के पहले वे विजय नगर स्थित एचडीएफसी बैंक में मैनेजर थी। बैंक की ओर से सभी कर्मचारियों के खाते खोले गए थे। उनका डीमैट और सिक्योरिटीज ट्रेडिंग जोमेर सेविंग खाते से जुड़े हुए थे। वर्ष 2006 में शादी के बाद योगिता पति मनु आनंद के साथ दुबई शिफ्ट हो गईं। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने कमोडिटीज खाते की जानकारी जुटाकर हैक किया और ट्रेडिंग शुरू कर दी। खाते में 213 करोड़ 46 लाख 62170 रुपए का ट्रांजेक्शन भी कर लिया।

TAX RETURN और TDS की जानकारी में पता चला

आयकर विभाग ने डिमांड नोटिस जारी किया, लेकिन उस वक्त दुबई रहने के कारण उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं मिली। वर्ष 2018 में इनकम टैक्स रिटर्न और टीडीएस की जानकारी निकाली, तब उन्हें फर्जीवाड़े की जानकारी मिली। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने क्राइम ब्रांच को जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस बैंक अफसरों की भूमिका भी जांच रही है। महिला का आरोप है कि आयकर द्वारा जानकारी मांगने पर भी बैंक ने उन्हें सूचना नहीं दी थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!