BJP नेता व पुलिस कर्मी की प्रताड़ना के चलते बिल्डर ने किया सुसाइड | JABALPUR NEWS

जबलपुर। अधारताल पुलिस ने केशर बिहार कॉलोनी में रहने वाले बिल्डर बद्री प्रसाद प्रजापति (Builder Badri Prasad Prajapati) द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले में पुलिस कर्मी एवं भाजपा नेता समेत तीन लोगों के खिलाफ प्रताड़ना से हुई मौत का मामला दर्ज किया है। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें गोहलपुर थाने में पदस्थ एएसआई विनोद पटेल, भाजपा नेता राजेन्द्र चौधरी एवं बबलू उर्फ खेमसिंह ठाकुर (ASI Vinod Patel, BJP leader Rajendra Chaudhary and Khem Singh Thakur) शामिल हैं।   

इस मामले में अधारताल पुलिस ने जानकारी दी है कि 9 अप्रैल को शाम 5:30 बजे नेशनल अस्पताल से सूचना मिली थी कि बद्री प्रसाद प्रजापति को जहरीली वस्तु के सेवन करने के कारण भर्ती कराया गया था, जिसकी शाम 4:55 बजे मृत्यु हो गई है। मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मृतक के परिजनों के कथन लिए गए, जिनमें थाना गोहलपुर में दिए गए आवेदन पत्र एवं कथनों में प्लॉट एवं पैसे के लेनदेन पर एएसआई विनोद पटेल एवं भाजपा नेता राजेन्द्र चौधरी एवं बबलू उर्फ चैन सिंह द्वारा प्रताड़ित करना बताया गया। 

जांच में भी पता चला है कि उक्त लोगों ने मिलकर लगातार बद्री को तंग किया था। उसके कारण ही बद्री ने जहर पी लिया था। बद्री प्रसाद के घरवालों का कहना है कि एएसआई समेत तीनों आरोपियों द्वारा जबरदस्ती पैसों की मांग गई थी और पैसे न देने पर झूठे मामले में फंसा देने की धमकी भी दी गई थी। इस मामले में पुलिस को जब साक्ष्य भी मिल गए, तो उसके बाद एएसआई, भाजपा नेता राजेन्द्र चौधरी एवं बबलू ठाकुर के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। 

आरोपी फरार 
सूत्रों का कहना है कि इस मामले के तीनों आरोपी फरार बताए गए हैं। इन आरोपियों को सूचना मिल गई थी कि उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हो गया है। उसके बाद से ही वे अपनी जमानत कराने के लिए वकीलों के चक्कर काट रहे हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!