भोपाल जंक्शन के एसी वेटिंग रूम में गटर का पानी घुस गया | BHOPAL NEWS

भोपाल। शहर में तेज बारिश के चलते सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित एसी वेटिंग रूम में पानी भर गया। शौचायल नीचे होने से बाहर की नालियों का पानी यहां भर गया और फिर वेटिंग रूम में आ गया। 

सुबह 6 बजे तक सफाई नहीं हुई

रात में करीब 25 यात्री बैठे थे। उन्हें काफी परेशानी हुई। उन्होंने प्लेटफार्म व स्लीपर श्रेणी के प्रतीक्षालय में जाकर रात गुजारी। पानी तो एक घंटे में निकल गया था, लेकिन फर्श गीला होने  एवं बदबू की वजह से यात्री बाद में भी नहीं बैठे। सुबह 6 बजे सफाई होने के बाद ही यात्रियों का आना-जाना शुरू हुआ। 

पार्सल ऑफिस के बाहर तालाब बन गया

छह नंबर प्लेटफार्म तरफ पार्सल ऑफिस के सामने व दफ्तर के भीतर पानी भरने की वजह से पार्सल लाने और ले जाने में काफी परेशानी हुई। पार्सल ऑफिस के बाहर छोटे तालाब जैसा नजारा था। आने-जाने की सुविधा नहीं होने की वजह से रात व सुबह की ट्रेनों से आया पार्सल स्टेशन पर ही पड़ा रहा। 

बता दें कि एक नंबर प्लेटफार्म की तरफ से छह नंबर प्लेटफार्म की ओर शिफ्ट हुए करीब छह साल हो गए हैं। हर साल यहां पर बारिश के दिनों में इसी तरह से पानी भरता है। इसके बाद भी रेलवे ने जल भराव रोकने के लिए इंतजाम नहीं किए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!