भाजपा के रिवाल्वर राजा विधायक 6 साल के लिए निष्कासित | MP NEWS

नई दिल्ली। बंद कमरे में शराब पार्टी करते हुए खुलेआम हथियार लहराने वाले भाजपा के 'रिवाल्वर राजा' विधायक कुंवर प्रणव सिंह 'चैंपियन' को 6 साल के लिए भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है। 

विधायक प्रणव सिंह 'चैंपियन' पर बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि उत्‍तराखंड के खानपुर से बीजेपी के विधायक कुंवर प्रणव सिंह 'चैंपियन' हाल ही में सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में शस्‍त्र लहराते हुए नजर आए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्‍स एक्‍ट को लेकर जांच शुरू कर दी थी।

वहीं, इस वीडियो के वायरल होने पर बीजेपी उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को अमर्यादित आचरण करने के आरोप में पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। बता दें कि विधायक कुंवर प्रणव सिंह 'चैंपियन' द्वारा शस्‍त्र लहराने वाले वायरल वीडियो की जांच होने के साथ-साथ हरिद्वार पुलिस चैंपियन के पास मौजूद हथियारों की भी जांच में जुट गई थी। पुलिस सबसे पहले उनके पास मौजूद लाइसेंसी हथियारों को लेकर जांच कर रही है।

विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को बीजेपी ने नोटिस जारी कर पूछा था कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!