भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की प्रवेश प्रक्रिया जारी थी परंतु इसी बीच सामान्य जाति के निर्धन छात्रों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का आदेश जारी हो गया अत: प्रवेश प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश शासन की highereducation वेबसाइट पर नोटिस नजर आ रहा है कि मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, आदेश क्रमांक एफ-07-11/2019/आ.प्र./एक/भोपाल, दिनांक 02 जुलाई 2019 के अन्तर्गत मध्यप्रदेश राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) को शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश हेतु 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना है। के परिपालन मेें ई-प्रवेश में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया की समय सारणी में आवश्यक संशोधन कर शीघ्र जारी किया जायेगा।
बता दें कि यह प्रक्रिया दिनांक 04 जुलाई से 07 जुलाई तक चलनी थी। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया का नया टाइम टेबल जारी नहीं किया है। उम्मीद है जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू होगी एवं विभाग द्वारा छात्रों को सूचित करने के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे।