SEN HELPING HANDS DELHI ने भोपाल के 2 निर्धन छात्रों की पढ़ाई का खर्चा दिया

भोपाल। बच्चों की शिक्षा के लिए लगातार देश भर में सराहनीय कार्य कर रही भारत की अग्रणी संस्था सैन हेल्पिंग हैंड्स (रजिस्टर्ड ट्रस्ट) ने राहुल नगर भोपाल में रहने वाले आरती सेन और साहिल सेन को उनकी शिक्षा के लिए सहायता देने का जिम्मा उठाया है। सेन हेल्पिंग हैंड्स ने दोनों बच्चों की पढ़ाई पर होने वाले खर्च के लिए 10000 (दस हजार रूपये) की आर्थिक सहायता प्रदान की है। 

इन दोनों बच्चो के बारे में मध्य प्रदेश की संस्था म.प्र. सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन ने सेन हेल्पिंग हैंड्स को जानकारी दी थी। उसके बाद सेन हेल्पिंग हैंड्स के अधिकारियों द्वारा परिवार से बातचीत की गयी, जरुरी जानकारियां जुटाई गयी जिसके आधार पर बच्चों की पढाई के लिए सहायता देने का निर्णय लिया गया। जिसे पाकर बच्चों की माता रामसखी सेन एवं उनके बच्चों ने सेन हेल्पिंग हेंड्स का धन्यवाद किया। 

इस अवसर पर सेन समाज संयुक्त कल्याण म.प्र. के अध्यक्ष श्री हीरालाल श्रीवास एवं आनन्द  बंदेवार सहसचिव, शिव कुमार सेन महासचिव, जिलाध्यक्ष शैलेष सेन उपस्थित थे। इस नेक कार्य के लिए सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!