PEN DRIVE खराब हो गया, उसे ठीक कर सकते हैं, यहां पढ़िए

USB DRIVE अधिक DATA को STORE करने या उसे कैरी करने का सबसे पोर्टेबल माध्यम है। आजकल 128GB से लेकर इतनी स्टोरेज में USB ड्राइव आती हैं, जिसमें आपका काफी डाटा स्टोर हो सकता है। इसी के सतह हार्ड-डिस्क की तुलना में ये किफायती भी पड़ती हैं। इतनी छोटी सी स्टिक से आपके काई बड़े काम पूरे हो जाते हैं।

सभी टेक्नोलॉजिकल प्लस पॉइंट्स के बाद भी USB ड्राइव्स के साथ एक परेशानी का सामना जरूर करना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है की USB ड्राइव विंडोज कंप्यूटर पर फॉर्मेट नहीं हो पाती। चूंकि यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है तो हो सकता है की डिवाइस करप्ट हो गई हो या उसमे कुछ खराबी हो। अगर आपको भी ऐसी कोई परेशानी आ रही है, तो कुछ ऐसे तरीकें हैं जिससे इसका निदान निकाला जा सकता है।

Errors के लिए ड्राइव को स्कैन करें : 

विंडोज के साथ किसी भी ड्राइव को Error के लिए चेक करने का बिल्ट-इन फीचर आता है। यह फीचर डिस्क के बैड सेक्टर्स के साथ अन्य Errors को ढूंढ कर उसे अपने-आप फिक्स करने की कोशिश करता है।

MY COMPUTER या THIS COMPUTER को ओपन करें

USB ड्राइव पर राइट-क्लिक करें और Properties के विकल्प को चुनें
Properties पेज के टॉप से Tools टैब पर क्लिक करें
Check Now के विकल्प पर क्लिक करें
इसके बाद, ‘Automatically fix file system errors’और ‘Scan for an attempt recovery for bad sectors' के विकल्प का चुनाव करें
प्रोसेस को शुरू करने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें
प्रोसेस खत्म होने का इंतेजार करें
प्रोसेस खत्म होने के बाद, अपनी डिवाइस को फॉर्मेट करने की कोशिश करें
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !