NAGAR NIGAM : 165 कर्मचारी बर्खास्त, 15 सस्पेंड तथा जनसुनवाई एक ही जगह पर कराने की मांग | INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। निगमायुक्त आशीष सिंह ने बड़ी कार्यवाही करते हुए संपत्ति कर वसूली में जॉइनिंग नहीं देने वाले नगर निगम के 165 कर्मचारियों को बर्खास्त किया। साथ ही 15 कर्मचारियों को किया निलंबित किया गया है। इन कर्मचारियों की ड्यूटी राजस्व वसूली कार्य में लगाई गई थी, लेकिन यह अब तक ज्वाइनिंग देने नहीं पहुंचे थे। बताया जाता रहा है इनमें से अधिकांश कर्मचारी विधायक और पार्षदों के करीबी हैं।   

एक स्थान पर हो जन सुनवाई 

कांग्रेस पार्षद दल और पार्टी नेताओं ने मंगलवार को गृह मंत्री बाला बच्चन से मुलाकात कर मांग की कि नगर निगम की जनसुनवाई पहले की तरह एक ही जगह पर कराने के निर्देश दिए जाएं। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि सरकार और संभागायुक्त के निर्देश के बावजूद निगम अधिकारी जनसुनवाई एक हॉल में नहीं कर रहे हैं। इससे नागरिकों को समस्याएं हल करवाने में कठिनाई होती है। मंत्री ने कहा कि जनसुनवाई एक ही जगह आयोजित करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए जाएंगे। अलीम ने बाणगंगा स्थित सरकारी हॉस्पिटल का नामकरण रामलाल यादव और बिचौली हप्सी से संविद नगर तक रोड का नाम स्व. राधाकिशन मालवीय के नाम पर करने की मांग की। 

मंत्री ने इस संबंध में समुचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन, कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, कांग्रेस पार्षद और अमन बजाज आदि मौजूद थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!