GWALIOR NEWS : सहायक अध्यापक को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा

BHOPAL SAMACHAR रिश्वत लेते पकड़ा के लिए इमेज परिणामग्वालियर। सेवानिवृत भृत्य के पेंशन संबंधी कागजात को तैयार करने के एवज में सहायक अध्यापक द्वारा मांगी गई रिश्वत की पहली किश्त लेते मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

लोकायुक्त डीएसपी प्रद्युम्न पाराशर ने बताया कि भिंड जिले के मिहोना निवासी भोगीराम मिहोना (Bhogiram Mihona) के शासकीय उच्चतर माध्यमिक से भृत्य के रूप में सेवा निवृत्त हुआ था, भोगीराम के पेंशन संबंधी कागजात तैयार करने के एवज में विद्यालय में ही सहायक अध्यापक व लिपिकीय का काम काज देखने वाले नरेन्द्र श्रीवास्तव ने उससे पद्रह हजार रुपये की मांग की थी जिस पर भोगीराम ने यह रकम तीन किश्तों में देने की बात कही। साथ ही इस मामले की शिकायत भोगीराम ने लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर से की। पहली किस्त देने के लिए मंगलवार का दिन तय किया गया। 

लोकायुक्त के निर्देश पर भोगीराम ने सहायक अध्यापक को रकम सौंपी वैसे ही भोगीराम का इशारा मिलते ही पहले से विद्यालय में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को मय रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।