भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय (DIRECTORATE OF PUBLIC INSTRUCTION) की कमिश्नर जयश्री कियावत ने मध्यप्रदेश में कार्यरत सभी शिक्षकों/अध्यापकों के किसी भी विभाग में अटैचमेंट को खत्म करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने डीईओ को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि या तो शिक्षकों को कर्तव्य स्थल पर वापस बुलाएं या फिर वेतन रोकने की कार्रवाई करें।
लोक शिक्षण मध्यप्रदेश आयुक्त श्री जयश्री कियावत ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को गैर शैक्षणिक कार्य में संलग्न शिक्षकों को मूल संस्था में पदस्थ करने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल गैर शिक्षकीय कार्य में नियोजित सभी शिक्षकों को उनकी मूल पाठशाला/विद्यालय में उपस्थिति हेतु निर्देशित करें।
यदि शिक्षक अपने मूल विद्यालय में पठन-पाठन के लिए उपलब्ध नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में उनके वेतन भुगतान आदि की कार्यवाही रोकी जा सकती है। इसके साथ ही निर्वाचन या अन्य प्रायोजनों से शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में संबंद्ध रखने पर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।