टीकमगढ़। भारतीय सुरक्षा दस्ता परषिद नई दिल्ली एवं जिला रोजगार कार्यालय टीकमगढ़ के सहयोग से 30 मई 2019 को जनपद पंचायत बल्देवगढ़ में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य से सुरक्षा जवान भर्ती कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सुरक्षा जवान भर्ती कार्यक्रम में एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड देहरादून के भर्ती अधिकारी मंगल सिंह ने मापदण्ड के अनुसार 43 युवाओं का चयन किया। चयनित युवाओं को देहरादून में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक के स्थाई नौकरी दी जायेगी। ओद्योगिक क्षैत्रों में कंपनी का वेतनमान 10000 से 14000 तक का है। यह भर्ती शिविर जनपद पंचायत बल्देवगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
अगला भर्ती केम्प एक जून 2019 को जनपद पंचायत पलेरा, 2 जून 2019 को जनपद पंचायत निवाडी, 3 जून 2019 को जनपद पंचायत पृथ्वीपुर एवं 4 जून 2019 को जनपद पंचायत टीकमगढ़ में होगा। इच्छुक उम्मीदवार जिनकी योग्यता 10वीं पास फेल उम्र 19 से 35 वर्ष ऊँचाई 168 सेमी हो वे निम्न स्थान पर दस्तावेज सहित उपस्थित हो।