सीहोर। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मानव संसाधन विकास (HRD) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2019 (RASHTRIYA SHIKSHAK SAMMAN 2019) के लिए ऑनलाइन आवेदन/नामांकन प्रक्रिया (ONLINE APPLICATION NOMINATION) एवं मापदंड प्रसारित किये गये हैं। पुरस्कार के लिए 15 जून तक शिक्षकों से व्यक्तिश: सीधे ऑनलाइन नामांकन स्वीकार किये जाएंगे।
पुरस्कार हेतु शासकीय/अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त/प्राथमिक/माध्यमिक/हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल में कार्यरत नियमित रूप से कक्षा अध्यापन कराने वाले शिक्षक ही पात्र होंगे। सेवानिवृत्ति/संविदा शिक्षक/शिक्षामित्र/ट्यूशन कराने वाले शिक्षक पुरस्कार हेतु पात्र नहीं होंगे।
इस संबंध में अधिक जानकारी www.mhrd.gov.in पर/जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय/समस्त संकुल प्राचार्यो के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।