JABALPUR NEWS: SWIGGY के डिलेवरी बॉयज की हड़ताल, हजारों आर्डर कैंसिल

जबलपुर। ऑनलाइन फूड डिलेवर करने वाली कंपनी स्विगी से आज ऑर्डर करने वालों को खाना नहीं मिल पा रहा है। हजारों ऑर्डर पेंडिंग पड़े हैं या फिर उन्हें कस्टमर द्वारा कैंसिल किया जा रहा है। मामला दरअसल ये है कि यहां के डिलेवरी करने वाले कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है। जिसके चलते ऐसी स्थिति बनी है। 

जबलपुर में करीब एक हजार से अधिक फूड ऑईर रोजाना स्विगी से किए जाते हैं। जिन्हें पहुंचाने वाले लडक़ों को कंपनी द्वारा कमीशन दिया जाता है। इसी कमीशन में कमी के कारण कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है। कर्मचारियों ने सबसे पहले मदन महल स्थित कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। जिससे यहां लंबा जाम लग गया। जाम के चलते सैकड़ों वाहन चालक फंस गए। विरोध प्रदर्शन कर रहे स्विगी कर्मचारियों ने कंपनी व अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद प्रबंधन ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया लेकिन बात नहीं बन सकी।

कर्मचारियों का कहना था कि जब स्विगी में ज्वाइन किया जा रहा था तो एक डिलेवरी पर कम से कम 40 से 50 रुपए तक दिए जाते थे, जो अब 13 से 20 रुपए कर दिए गए हैं। ऐसे में कर्मचारियों के गाड़ी का पेट्रोल का पैसा तक नहीं निकल पा रहा है। कमाई की बात तो बहुत दूर की है। पहले पांच किमी की बात कही जाती थी, लेकिन अब दस किमी दूरी पर डिलेवरी देने पर भी कम पैसा दिया जा रहा है। इसी के चलते कर्मचारियों ने सोमवार को काम बंद कर दिया है। इस मामले में जब जबलपुर स्थित कार्यालय के अधिकारियों से चर्चा की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि कंपनी के वरिष्ठों द्वारा ही बताया जा सकता है। कर्मचारियों की हड़ताल से हजारों ऑर्डर कैंसिल हो रहे हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!