अल्लाह तआला में तआला का हिंदी अर्थ क्या होता है - HINDI MEANING OF TA'ALA IN ALLAH TA'ALA

मुस्लिम समाज के लोग अपने आराध्य को स्मरण करते हुए हमेशा 'अल्लाह तआला' कहते हैं। इसमें से अल्लाह का अर्थ (ईश्वर, भगवान, आराध्य) तो सभी जानते हैं लेकिन सवाल यह है कि 'तआला' से क्या तात्पर्य होता है। मुसलमान लोग अल्लाह के साथ 'तआला' क्यों जोड़ते हैं। क्या यह हिंदुओं के सम्मान सूचक 'श्री' जैसा ही होता है। 

allah tala meaning in hindi

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से पास आउट हैदराबाद निवासी Khush Azeem जो देशी और विदेशी भाषाओं के अनुवादक हैं, बताते हैं कि जो लोग ये कहते हैं कि मुसलमान अल्लाह के साथ तआला शब्द का उपयोग क्यों करते हैं यह उन लोगों के लिए भ्रमित करने वाले शब्दों में से एक शब्द है। सबसे पहले, हमें ये जानना चाहिए की की ये दोनों शब्द अरबी भाषा से लिए गए है।

अरबी में, अल्लाह का अर्थ है परमेश्वर और ताअला का अर्थ सर्वोच्च या सर्वशक्तिमान होता है।तो, अब हम समझ सकते हैं कि अल्लाह ताअला का अर्थ होगा सर्वशक्तिमान अल्लाह या सर्वशक्तिमान परमेश्वर। अरबी भाषा में अल्लाह तआला इस तरह लिखा जाता है : - اللہ تعالی

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !