GWALIOR NEWS : अब ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ पुलिस अभियान चलाएगी

NEWS ROOM
ग्वालियर। सड़क हादसों में जा रही लोगों की जान को रोकने के लिए शाम छह बजे से लेकर रात 11 बजे के बीच एक भी वाहन चालक नशे में मिलता है तो उसे थाने पहुंचाए और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। कार्रवाई में थाना पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस भी तैनात रह कर कार्रवाई करेंगी। यह बात शनिवार को एसपी ऑफिस में पुलिस अफसरों की बैठक लेते हुए आईजी ग्वालियर जोन राजाबाबू सिंह ने कही। बैठक में एसपी अमन सिंह राठौर, एएसपी पंकज पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह तोमर सहित पुलिस अफसर मौजूद थे। 

श्री सिंह ने कहा कि शाम छह बजे से रात 11 बजे तक सभी पुलिस अफसर और जवान अपने-अपने इलाके में तैनात रह कर शराब पीकर व यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ अभियान चलाएगे। इस दौरान एक भी वाहन बगैर जांच के नहीं निकलेगा और दोषी वाहन चालकों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान किसी तरह की ढील देने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

यातायात में आम आदमी को मिले राहत

श्री सिंह ने पुलिस अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात सुधार के लिए जो भी सुधार आ रहे है उन प्राथमिकता से कार्रवाई कर सुधार के लिए कार्य करे। जिससे आम आदमी को राहत रहे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!