चलती ट्रेन में इटारसी के युवक की तबीयत बिगड़ी, बेहोश | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। सचखंड एक्सप्रेस (Sachkhand Express) में सफर कर रहे एक यात्री का सफर के दौरान ब्लेड प्रेशर बढऩे से पहले बेचैनी हुई और कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। यात्री की हालत देख कोच टीटी ने कंट्रोलरूम को सूचना दी। ग्वालियर में यात्री का चेकअप कर उसे बीपी संबंधी दवा डॉक्टर ने दी। 

हालात में सुधार होता देख यात्री ने इलाज के लिए ग्वालियर उतरने से मना कर दिया और आगे की यात्रा करने के लिए रवाना हो गया। सचखंड एक्सप्रेस के कोच नंबर एस 12 में अतीक अहमद (Atik Ahmed) इटारसी से दिल्ली जा रहे थे। झांसी के बाद अतीक के शरीर में बेचैनी शुरू हो गई। और बीपी बढ़ते ही अतीक बर्थ पर बेहोश हो गये। 

यात्री की बिगड़ती हालत देख कर कोच टीटी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। कंट्रोलरूम से ग्वालियर स्टेशन पर डॉक्टर के द्वारा अतीक अहमद का चेकअप किया गया और उसे दवाई दी गई।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !