ग्वालियर। आदित्यपुरम (Adityapuram) इलाके में खुले ट्रांसफॉर्मर के तारों की चपेट में आने से दस साल की एक स्कूली छात्रा की दर्दनाक मौत (Tragic death of schoolgirl) हो गई। मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र का है।
बच्ची की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। वो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जिस बच्ची की मौत हुई है, वो ग्रीनवुड स्कूल (Greenwood School) में पढ़ती थी। घटना बच्ची के घर की छत पर हुई है। 10 साल की परी सुबह 10 बजे छत पर सूर्य को अर्घ्य देने आई थी। तभी छत पर पड़े तार से उसे करंट लगा और अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। परी के पिता मकरंद (Makrand) सीआरपीएफ में जवान (CRPF personnel) है।
घटना से क्षेत्र में आक्रोश डीडी नगर में सड़क मार्ग किया जाम। बता दें कि दो दिन पहले ही नई दुनिया ने इस खबर को प्रमुखता से छापा था। जिसमें शहर के अलग-अलग हिस्सों में बिजली के खुले तारों की बात उठाई थी।