ग्वालियर। दूध सप्लाई कर वापस आ रहे एक डेयरी संचालक (Dairy operators) को चार हथियार बंद बदमाशों ने कट्टे की नौक पर रोका और उसे खींचकर जंगल में ले गए। डेयरी संचालक की मारपीट कर बदमाशों ने नगदी और मोबाइल लूट लिया। वारदात पनिहार थाना क्षेत्र के मऊछ घाट के जंगल की है।
SDOP घाटीगांव प्रवीण अष्टाना ने बताया कि पनिहार थाना क्षेत्र के ग्राम मऊछ निवासी पंचम सिंह पुत्र छबूलाल किरार (Pancham Singh son Chhabuelal Kirar) डेयरी संचालक है और आसपास के गांवों से दूध एकत्रित कर शहर में सप्लाई करते हैं। वह अपना काम खत्म कर वापस लौट रहे थे कि तभी उनका रास्ता चार नकाबपोश बदमाशों ने रोका और उस पर कट्टे तान दिए। कट्टे तने हुए देखकर वह घबरा गया और बाइक रोक दी।
बाइक रोकते ही बदमाशों ने उसे बंधक बनाया और जंगल में ले जाकर उसकी मारपीट कर नगदी और मोबाइल लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश पैदल ही वहां से भाग निकले। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद बदमाशों की तलाश में पनिहार थाना, आरोन, घाटीगांव सहित भंवरपुरा पुलिस जंगल में उतर गई है लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिला है