भोपाल। पूत के पांव पालने में नजर आ गए हैं। भोपाल की बारिश में इस बार हाहाकार मचना तय है। चुनाव में व्यस्त नगर निगम ने इस बार नालों की ठीक से सफाई भी नहीं करवाई है। आज भोपाल में थोड़ा सी बारिश हुई। अभी मानसून नहीं आया है। जरा सी बारिश में कोहे फ़िज़ा तिराहे की सड़क पानी में डूब गयी।
पिछले साल भी जलभराव हुआ था, महापौर ने ड्रामा किया, सबक नहीं लिया
बता दें कि पिछले साल भी भोपाल की सड़कों पर जल भराव हुआ था। पानी में डूबी सेफिया कॉलेज वाली रोड पर महापौर आलोक शर्मा कुर्सी लगाकर बैठ गए थे। जलाया गया था कि वो तो संवेदनशील हैं परंतु अधिकारी उनकी बात नहीं मानते। बारिश का मौसम खत्म होते ही महापौर चुनाव में व्यस्त हो गए और भोपाल की हालत जस की तस बनी हुई है।
भोपाल में कहां कहां बारिश हुई
आज भोपाल में अचानक मौसम बदला और कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। गौतम नगर, आईएसबीटी के अलावा शहर के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। इससे लोगों को उमस और तेज गर्मी से राहत मिली है। यह मानसून की पहली बारिश नहीं है। फिलहाल मानसून केरल और कर्नाटक के बीच रुक गया है। ऐसे में मध्य प्रदेश को मानसून के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।