BHOPAL NEWS: कांग्रेस नेता के घर पर दूसरी बार बम फैंका

NEWS ROOM
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस प्रवक्ता (Congress spokesperson) कुंदन पंजाबी (Kundan punjabi) के नेहरू नगर (Nehru Nagar) स्थित घर पर लगातार हमले हो रहे हैं। बीते रोज एक बर फिर बम (BOMB) फैंका गया। 10 दिन पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी। हालांकि हमले में किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ। अब तक हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। 

कमला नगर थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव के अनुसार नेहरू नगर में रहने वाले कुंदन पंजाबी कांग्रेस प्रवक्ता हैं। वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार को देर रात टीनशेड पर कुछ गिरने की आवाज आई। बाहर आकर देखा तो वह पेट्रोल बम (Petrol bomb) था। दस दिन पहले भी किसी अज्ञात ने ऐसे ही बम फेंका था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

सूत्रों का कहना है कि यह व्यक्तिगत रंजिश का मामला हो सकता है। कोई है जो कुंदन पंजाबी के परिवार में अपनी दहशत जमाना चाहता है। मामला राजनीति से जुड़ा है या नहीं यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में सरकार बदलने के बाद राजनीति से जुड़े लोगों पर हमले बढ़ गए हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!