पटवारी नोने लाल रिश्वत लेते गिरफ्तार | BADAMALEHRA MP NEWS

Bhopal Samachar
बड़ामलहरा। पारिवारिक बंटवारे मैं ऋण पुस्तिका बनाए जाने की एवज मैं दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये घुवारा पटवारी नोने लाल बुनकर को आज शुक्रवार को लोकायुक्त टीम द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार कर धनराशि भी जप्त की गई। बड़ामलहरा राजस्व अनुविभाग मैं एक सप्ताह के अन्दर लोकायुक्त की यह दूसरी कार्यवाही हैं।

घुवारा नगर के वार्ड क्रमांक आठ मे निवासरत पूर्व पार्षद तुलसी राम लोधी ने बताया कि उनके आपसी पारिवारिक बंटवारे का तहसीलदार द्वारा आदेश पारित किये जाने के बाद बटबारे की फर्द बनाकर  ऋण पुस्तिका पटबारी नोने लाल को तैयार करना थी जिसकी एवज मैं पटबारी द्वारा दो हजार रुपये मागे जा रहे थे जिसकी शिकायत मेरे द्वारा लोकायुक्त सागर से की गई थी।

लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने बताया कि पूर्व पार्षद एवं कृषक तुलसी राम लोधी निवासी घुवारा ने शिकायत की थी कि ऋण पुस्तिका एवं फर्द बटवारा तैयार करने के बदले मैं पटबारी नोने लाल द्वारा दो हजार रुपए की मांग की जा रही हैं शिकायत की आडियो रिकार्डिग एवं सत्यापन के बाद आज शुक्रवार को पटवारी के पुरानी तहसील स्थित कार्यालय मैं दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ पकड़ कर धन राशि भी जप्त की गई तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही हैं। आपने यह भी बताया कि पटवारी छतरपुर ले जाया जा रहा हैं जहा पर इनके निवास की सर्चिग की जायेगी। 

बताया जा रहा हैं कि घुवारा मैं पटवारी नोने लाल की ससुराल थी जहां पर यह बतौर सदर पटवारी पदस्थ थे जिसके चलते इनके सालों द्वारा इनका रौब दिखाकर किसानों को परेशान कर आर्थिक लाभ कमाया जा रहा था। जिसकी समूचे नगर मैं आज चर्चा सरगर्म रही।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!