रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 100.50 रुपए की कटौती | LPG GAS RATE DOWN

नई द‍िल्‍ली। द‍िल्‍ली के गैस उपभोक्ताओं के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है। बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में भारी कटौती की गई है। यह कटौती 100.50 रुपये की है। यह नई कीमत एक जुलाई से लागू होगी।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह सूचना सार्वजनिक की है। उसने वेबसाइट पर बताया है कि घरेलू एलपीजी की कीमत में सरकार द्वारा सब्‍सिडी दी जाती है। ऐसे में उपभोक्‍ताओं को अब 494.35 रुपये में सब्‍सिडी के साथ सिलेंडर मिलेगा। बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के बाजार मूल्य में कमी आने के साथ ही सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलेंडर के लिए भी रिफिल लेते समय 100.50 रुपये कम देने होंगे। 

सब्सिडीयुक्त सिलेंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को एक जुलाई से रिफिल प्राप्त होने पर 737.50 रुपये के बजाय 637 रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे में उपभोक्ता को सब्सिडी के बाद 494.35 चुकाकर सिलेंडर लेना होगा। शेष राशि केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी (142.65 / सिलेंडर) के रूप में दी जाती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!