इंदौर। कांग्रेस के धाकड़ नेता एवं व्यापमं घोटाला के व्हिसल ब्लोअर पारस सकलेचा ने भोपाल भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 'डायन' बताया है। बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे, नाथुराम गोडसे को देशभक्त बताया था। इसके बाद ही सारा बवाल उठ खड़ा हुआ है।
पारस सकलेचा गुरूवार की रात कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की आमसभा में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। पारस ने साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी के श्राप से अगर कोई भला आदमी मर जाये तो उसे डायन कहते हैं। उस डायन के श्राप से हेमंत करकरे मर गए लेकिन उसके श्राप से दाऊद इब्राहिम नहीं मरा। सकलेचा ने कहा की वास्तविक साध्वी है तो वह दाऊद इब्राहिम को श्राप से जिससे वो मर जाए।
बहरहाल पारस सकलेचा की गिनती प्रदेश के पढ़े लिखे नेताओं में होती रही है, वे बहुचर्चित व्यापम घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर भी हैं लेकिन सकलेचा अपने इस बयान के बाद विवादित बयान देने वाले नेताओं की जमात में शामिल हो गए हैं।