सतना। वनमण्डल अधिकारी श्री राजीव कुमार मिश्रा ने वन विभाग की अभिरक्षा से 3 आरोपियों के फरार होने पर वन विभाग के कर्मियों की लापरवाही पाए जाने पर तीन वनरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी प्रकार दो स्थाई वन कर्मियों को सेवा से पृथक करने का नोटिस जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि वनपरिक्षेत्र मझगवां में 12 मई को बिजली के करंट से बाघ का शिकार करने पर तीन आरोपियों रज्जन कोल, राजेश उर्फ धीरू मवासी, ज्वाला सतनामी को गिरफ्तार कर वन विभाग द्वारा रिमाण्ड पर लिया जाकर पूछताछ की जा रही थी। ये तीनों आरोपी 15 एवं 16 मई की दरम्यानी रात्रि को वन विभाग की अभिरक्षा से फरार हो गए।
मतगणना के अंतिम परिणाम पत्रक तैयार करने हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
लोकसभा निर्वाचन-2019 की मतगणना 23 मई को प्रातः 8 बजे से यहां शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. व्यंकट क्रमांक-1 में की जावेगी। मतगणना के अंतिम परिणाम पत्रक राउण्डवार, मतदान केन्द्रवार निर्धारित प्रारूपों में तैयार करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र सिंह द्वारा जिला योजना एवं सांख्यिकीय अधिकारी श्री राजेश कछवाहा को नोडल अधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान केन्द्र अधिकारी श्रीमती परमीत कौर एवं प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री योगेश तिवारी, जिला प्रबंधक लोकसेवा गारंटी श्री रबीकान्त पाण्डेय को सम्पूर्ण आई.टी. प्रबंधन मैनेजमेंट के लिए प्रभारी अधिकारी तथा उनकी सहायता के लिए विधानसभा क्षेत्रवार सहायक नोडल अधिकारी एवं सहायक कर्मचारी नियुक्त किए गए है।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट में उपयंत्री लोकनिर्माण सर्वश्री कमलेश्वर सिंह, रैगांव में एस.पी. सिंह, सतना में पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, नागौद में मनोज श्रीवास्तव, अमरपाटन में शेषमणि पटेल, रामपुर बघेलान में ए.के. निगम, मैहर में जिला समन्वयक विवेक त्रिपाठी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा उनकी सहायता हेतु सहायक कर्मचारियों की भी नियुक्ति की गई है।
इसी प्रकार नेटवर्किंग कार्य हेतु नेटवर्क इंजीनियर एन.आई.सी. मनोहर कुमार, विजय गौतम को नियुक्त किया गया है तथा 16 कर्मचारियों को रिजर्व के रूप में नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 17 मई को अपरान्ह 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया है।