SAGAR: कांग्रेसियों ने 2 भाजपा नेताओं का सिर फोड़ा, एक की आंख फोड़ने की कोशिश | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर एवं खुरई से रविवार को मतदान के दौरान भाजपा व कांग्रेस नेताओं के बीच खूनी संघर्ष की खबर आ रही है। कई स्थानों पर मारपीट की खबरें आ रहीं हैं। भाजपा नेता व पार्षद सोमेश जड़िया व पूर्व नपाध्यक्ष कमलेश राय इस संघर्ष में घायल हुए हैं। साेमेश जड़िया को सिर व बायीं आंख और खुरई के पूर्व नपाध्यक्ष कमलेश राय काे सिर में चाेट आई है। 

कांग्रेसी ने रॉड मारी या भाजपा नेता फर्जी वोटिंग कर रहा था

मेडिकल काॅलेज में भर्ती पार्षद सोमेश जड़िया ने पुलिस काे बताया कि दाेपहर 2.30 बजे मैं सीआर माॅडल स्कूल के बूथ पर था। उसी दाैरान वहां कांग्रेस प्रत्याशी प्रभु सिंह के साथ कांग्रेस नेता आए। वे मुझसे बहस करने लगे। पीछे से किसी ने राॅड जैसी काेई चीज मेरे सिर में मार दी। जिससे मैं वहीं गिर गया। उन्हाेंने पुलिस काे 4 कांग्रेस नेताओं के नाम भी बताए। इस मामले में माेतीनगर थाना प्रभारी दीपक खत्री का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा प्रत्याशी राजबहादुर सिंह, लक्षमण सिंह, अर्पित पांडेय आदि जिला अस्पताल पहुंचे और जड़िया काे मेडिकल काॅलेज में शिफ्ट कराया। इस घटनाक्रम काे लेकर कांग्रेस नेताओं ने माेतीनगर थाने पहुंचकर पुलिस काे बताया कि पार्षद जड़िया फर्जी वाेटिंग करा रहा था। हम लाेग माैके पर पहुंचे ताे वह भागने लगा। गिरने से उसके सिर में चाेट आई है। एडिशनल एसपी राजेश व्यास का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

खुरई: थाने में ही थे पूर्व गृह मंत्री सिंह तभी लहूलुहान राय पहुंचे 

खुरई के सहाेद्राराय वार्ड में रविवार शाम करीब 4.30 बजे पूर्व नपा अध्यक्ष कमलेश राय पर कांग्रेस नेताओं ने उस समय हमला कर दिया, जब वह मतदान केंद्र के बाहर चाय पी रहा था। राय ने बताया कि लाल रंग की एक गाड़ी आई। उससे उतरे यशाेवर्द्धन चाैबे और अन्य लाेगाें ने लाठी, राॅड निकाली और हमला कर दिया। सिर में चाेट लगने के कारण बेहाेश हाे गए, जब हाेश आया ताे थाने पहुंचे। सूचना मिलने पर एएसपी विक्रम सिंह सहित पुलिस का अमला माैके पर पहुंचा। इसके पहले ललिता शास्त्री स्कूल बूथ के बाहर श्रीकांत काैशिक, रामशास्त्री के साथ मारपीट हुई। काैशिक ने यशाेवर्द्धन चाैबे एवं साथियाें पर मारपीट करने का आराेप लगाया। 

सूचना मिलने पर विधायक भूपेन्द्र सिंह, प्रतिनिधि लखन सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। वहां एफआईआर पर चर्चा की जा रही थी, तभी राय घायल हालत में पहुंचे। विधायक सिंह ने उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद राय काे सागर रैफर कर दिया। खुरई पुलिस ने राय की रिपाेर्ट पर आराेपी कपि चाैबे, अंकुर दुबे के खिलाफ धारा 323,294,506,34, एससी,एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 

पार्षद से मारपीट, भाजपा नेता पर केस दर्ज 

खुरई| पार्षद एवं अन्य दाे लाेगाें के साथ नपा उपाध्यक्ष कल्लू यादव व अन्य ने मारपीट कर दी। पुलिस के मुताबिक पार्षद बल्लू राईन ने रिपाेर्ट की कि मैं और दो साथी डाेहेला किला मतदान केंद्र से वाेट डालकर बाहर निकले। तभी भाजपा के कल्लू यादव व अन्य साथी गाड़ियाें से आए और दाे चांटे मारे। साथी राजा व हरिराम से भी मारपीट की। पुलिस ने कल्लू यादव, हसरत कुरैशी, उत्तम ठाकुर, अशाेक ठाकुर बामाैरा एवं अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 506, एससी,एसटी एक्ट में केस दर्ज किया है। 

इन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

भाजपा नेता कमलेश राय पर हमले को लेकर खुरई पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के पुत्र कपि यशोवर्धन चौबे व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। वही देर रात पार्षद जड़िया पर हमले के मामले में मोतीनगर पुलिस ने कांग्रेस नेता मुकुल पुूरोहित, मधुर पुरोहित, रामकुमार पचौरी एवं सुरेंद्र सुहाने के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!