नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) का रिजल्ट जारी कर दिया है। 1198614 उम्मीदवारों में से 958513 पास हुए हैं। परीक्षा देने वालों में से 79.97 फीसदी हुए पास हुए हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.nios.ac.in पर शाम 5 बजे से लाइव कर दिया गया है।
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की वेबसाइट www.nios.ac.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं। देश भर से 10 लाख सरकारी और प्राइवेट स्कूल टीचर इस परीक्षा में शामिल हैं। बिहार के 2 लाख टीचर भी इस परीक्षा में शामिल हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के चेयरमैन स बी शर्मा ने बताया कि नतीजे दोपहर 4 बजे जारी किए जाएंगे। 2017 से चार सेमेस्टर में परीक्षा हुई थी। अब चारों सेमेस्टर के पूरे नतीजे घोषित किए जाएंगे।
4 स्टेप्स करें करें चेक
1. नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की वेबसाइट www.nios.ac.in पर पर जाएं।
2. होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
3. अपनी जानकारी भरें
4. सब्मिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आएगा।