भोपाल। आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल (BHARAT PTEL) व प्रान्तीय प्रवक्ता विनय कुमार कनौजिया (Vinay Kumar Kanojia) ने बताया कि अध्यापको के ट्रेजरी कोड (Treasury code) जारी करने हेतु अपडेट मास्टर डेटा की लेटेस्ट जानकारी यह है कि शाम 5 बजे तक सतना जिले का कार्य 61.81 प्रतिशत यनि कुल अध्यापक संवर्ग 8398 है जिसमे से 5107 अध्यापकों के मास्टर डेटा टॉमस पोर्टल पर फीड हुआ। पूरे प्रदेश में कुल अध्यापक संवर्ग 184957 है जिसमे से 132358 यनि 71.56 प्रतिशत अध्यापकों के डेटा फीड हुये है।
आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल व मनीष कुमार शर्मा तथा शिव नारायण गौर ने पहले ही अशंका जाहिर की थी कि अध्यापकों का कार्य समय सीमा में कभी नही होता। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल श्रीमती जयश्री कियावत ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं संकुल प्राचार्यो को आदेशित किया था कि 21 मई तक कार्य पूर्ण हो जाये। इस आदेश का भी कोई असर नही पड़ा। अब इसका असर मई के वेतन में पड़ेगा। जैसे जैसे मास्टर डेटा फीडिंग में लेट होगा वैसे वैसे वेतन भी लेट होगा, क्योंकि यह सब कवायद अध्यापक संवर्ग से नवीन शिक्षक संवर्ग यनि नवीन संवर्ग में सामिल शिक्षक संवर्ग के समान वेतन भुगतान के लिये की जा रही है।
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के के आर्य समस्त का कहना है कि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाये जिससे वेतन समय सीमा में भुगतान हो सके। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, प्रान्तीय प्रवक्ता विनय कनौजिया, प्रान्तीय मीडिया प्रभारी एस एन पाल, मैहर ब्लाक अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, अमरपाटन ब्लाक अध्यक्ष शिव कुमार पटेल, मझगवां ब्लाक अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह,रामपुर ब्लाक अध्यक्ष मनीष पाठक, रामनगर ब्लाक अध्यक्ष रामाश्रय पटेल, सोहावल ब्लाक अध्यक्ष मुकेश सिंह, जिला संगठन मंत्री दिलीप सिंह बघेल, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पांडेय व विनोद कुमार पटेल, जिला सचिव के पी सिंह, कपिल देव सिंह, गुलशन प्रसाद चौधरी, हरिशरण सिंह, एवं अन्य अध्यापक।