मप्र में राहुल गांधी पर मधुमक्खियों के हमले का खतरा | MP NEWS

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मप्र के चुनावी दौरे पर आ रहे हैंं। 11 मई को वो धार जिले के अमझेरा में सभा को संबोधित करेंगे। यहां सभा स्थल की तरफ आते या जाते समय उन पर मधुमक्खियों के हमले का खतरा है। यह खतरा मध्यप्रदेश के वनविभाग की लापरवाही के कारण उत्पन्न हुआ है। 

मांगोद मनावर मार्ग पर अमका-झमका मंदिर के निकट होने वाली राहुल गांधी की सभा के लिए बनाए जा रहे पंडाल एवं हेलिपेड का आईजी संजय तिवारी ने निरीक्षण किया। सभास्थल से करीब 200 मीटर दूर स्थित मंदिर परिसर में लगे पेड़ों पर मधुमक्खियों के करीब 11 बड़े-बड़े छत्ते लगे हैं। इस संबंध में कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को मधुमक्खियों के छत्ते हटाने के लिए निर्देश दिए थे। 

वन विभाग का कहना है कि हम छत्ते तो हटा देंगे, लेकिन मधुमक्खियां उस स्थान से पांच दिन तक नहीं हटेंगी, ऐसे में यदि कुछ हो गया तो बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। अब चिंता का विषय है कि हेलीकॉप्टर के लिए हेलिपेड पर धुंआ किया जाता है, साथ ही हेलीकॉप्टर के आने पर चलने वाली तेज हवा से भी मधुमक्खियों के उड़ने की आशंका है। कुल मिलाकर खतरा बरकरार है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !