भोपाल। भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने छिंदवाड़ा और शहडोल कलेक्टर का तबादला कर दिया। उनकी जगह आयोग ने शेखर शर्मा को शहडोल और भरत यादव को छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाया है। भाजपा लगातार शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा के खिलाफ शिकायत की थी।
शहडोल कलेक्टर ने मंत्री के लिए मीटिंग आयोजित की थी
दरअसल, राहुल गांधी की शहडोल में सभा के पहले मंत्री ओमकार मरकाम ने कलेक्टर ललित दाहिमा से मुलाकात की थी। इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया। मामले में चुनाव आयोग ने मंत्री मरकाम को भी नोटिस भेजा था। इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि शहडोल में होने वाली राहुल गांधी की सभा से जुड़ी मंजूरी को लेकर वो कलेक्टर से मिलने गए थे।
हेलीकॉप्टर कांड में उड़ गए छिंदवाड़ा कलेक्टर
वहीं, छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने छह बजे के बाद शिवराज सिंह चौहान का हेलिकॉप्टर उड़ने की अनुमति नहीं दी। जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ के हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत दी थी। इस मामले में शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। हालांकि बाद में आयोग ने कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी।