राज्य एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेलवृत्ति के लिए आवेदन की तारीख घोषित | MP NEWS

भोपाल। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 में विगत वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को खेलवृत्ति प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 

ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने विगत वित्तीय वर्ष 01 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं, राज्य स्तरीय महिला एवं ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं, राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स, विशेष राज्य ग्रामीण एवं महिला खेल प्रतियोगिता तथा खेल संघो द्वारा आयोजित मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्राप्त किया हो, वह 31 मई 2019 को शाम 05.30 बजे तक जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। 

नियम व शर्तें
खेलवृत्ति हेतु आवेदन करने वाले खिलाड़ी की आयु 01 अप्रैल की स्थिति में 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा खिलाड़ी मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। 
खेलवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए पूर्व के वित्तीय वर्ष में खिलाड़ी द्वारा अधिकृत राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त करना अनिवार्य है। 
खेल अकादमी, प्रशिक्षण केन्द्र तथा खेल छात्रावास में निवासरत खिलाड़ियों को खेलवृत्ति की पात्रता नहीं होगी। 
भारतीय खेल प्राधिकरण साई या अन्य किसी स्त्रोत से खेलवृत्ति प्राप्त कर रहे खिलाड़ी को खेलवृत्ति की पात्रता नहीं होगी। 
दिव्यांग वर्ग की अधिकृत राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ी को खेलवृत्ति की पात्रता होगी। एक खिलाड़ी द्वारा एक से अधिक प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने की स्थिति में एक ही खेलवृत्ति दी जाएगी। 

खेलवृत्ति के लिए आवेदन करते समय आवेदक को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा। 
इसके साथ ही आवेदक को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक अर्जित के प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रति, जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं कक्षा की अंकसूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति भी संलग्न करना होगा। 
आवेदक पत्र के साथ बैंक का नाम, स्थान, खाता नम्बर तथा आईएफएससी कोड, खाते का प्रकार, पेन नम्बर, लिंक आधार कार्ड सहित अंकित करना होगा। 
आवेदक को विगत वर्षो में प्रदाय खेलवृत्ति की सही जानकारी देनी होगी तथा गलत जानकारी देने पर आवेदन निरस्त किया जाएगा। 
खेलवृत्ति हेतु आवेदन पत्र कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला खेल परिसर से कार्य दिवसों में प्राप्त किए जा सकते हैं। 
आवेदन विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्डों में पदस्थ समन्वयक तथा विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in से भी प्राप्त किए जा सकते हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!