भोपाल। राज्य के 4.35 लाख नियमित अधिकारियों व कर्मचारियों काे सातवें वेतन की दूसरी किस्त के बाद अब एक और सौगात मिल सकती है। इन कर्मचारियों को अब जीपीएफ पर वित्तीय वर्ष की हर तिमाही में 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वित्त विभाग ने इसके लिए आदेश का मसाैदा तैयार कर लिया है। एक- दाे दिन में इस बारे में आदेश जारी हाे सकते हैं।
केंद्र सरकार ने इस बारे में कुछ दिन पहले ही आदेश जारी किए थे। पिछले वित्तीय वर्ष में पहली तीन तिमाही में जीपीएफ पर 7.80 की दर से ब्याज मिल रहा था। आखिरी तिमाही में यह 8 प्रतिशत की दर से मिल सकेगा। अब विभाग मौजूदा वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून तक बढ़ी हुई ब्याज दर लागू हाेगी।
वेतन- भत्ता एक्सपर्ट एमपी द्विवेदी का कहना है कि मान लीजिए किसी कर्मचारी के जीपीएफ अकाउंट में पांच लाख रुपए जमा हैं। इस पर उस वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल से अगले साल के 31 मार्च तक 8 फीसदी दर से ब्याज मिलेगा। जितनी अधिक राशि जितने ज्यादा दिनाें तक अकाउंट में जमा रहेगी, जमा राशि पर ब्याज भी बढ़ता जाएगा। रिटायरमेंट पर भी जीपीएफ की बढ़ी हुई ब्याज दर से राशि मिलेगी।