Maruti की मिनी कारों को बाजार ने नकारा, बिक्री 39.80 प्रतिशत गिरी | AUTO NEWS

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। मारुति 800, मारुति ALTO और मारुति K10 सहित कई मॉडलों के साथ छोटी कारों के बाजार की बादशाह कंपनी Maruti Suzuki का सिंहासन डोल रहा है। Maruti Suzuki की छोटी कारों की बिक्री करीब 40 प्रतिशत नीचे गिर गई है। यह बहुत बड़ी गिरावट है। हालात यह बने कि इस गिरावट के कारण Maruti Suzuki की कुल बिक्री में भी 17.20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सवाल यह है कि क्या ग्राहकों ने Maruti Suzuki की छोटी कारों को नकारना शुरू कर दिया है। 

कंपनी की सेल 1.72 लाख से गिरकर 1.43 लाख पर आ गई

छोटी यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया की बिक्री इस साल अप्रैल महीने में 17.20 प्रतिशत गिरकर 1,43,245 यूनिट पर गई। कंपनी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल अप्रैल में उसने 1,72,986 वाहनों की बिक्री की थी।

मिनी कारों की बिक्री में करीब 40 प्रतिशत की गिरावट

आलोच्य माह के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,64,978 वाहनों से 18.70 प्रतिशत गिरकर 1,34,068 वाहनों पर आ गयी है। इस दौरान आल्टो समेत मिनी कारों की बिक्री 37,794 इकाइयों की तुलना में 39.80 प्रतिशत गिरकर 22,766 इकाइयों पर आ गयी।

इन कारों की बिक्री घट गई

अप्रैल महीने के दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री 83,834 यूनिट से 13.90 प्रतिशत गिरकर 72,146 इकाइयों पर आ गयी। मध्यम आकार की सेडान सिआज की बिक्री भी 5,116 इकाइयों से गिरकर 2,789 इकाइयों पर आ गई।

इन कारों ने बाजार में दम दिखाए

विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस दौरान 20,804 इकाइयों की तुलना में 5.90 प्रतिशत बढ़कर 22,035 इकाइयों पर पहुंच गयी। इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 14.60 प्रतिशत बढ़कर 9,177 इकाइयों पर पहुंच गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!