मई माह का बैंक केलेंडर: कब खुलेंगे कब बंद रहेंगे | BANK CALENDAR FOR THE MONTH OF MAY

मई 2019 के 30 दिनों में से बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। इसलिए जरूरी है कि यह बैंक केलेंडर आप बुकमार्क कर लें ताकि आपको कोई परेशानी ना हो। मई महीने में 6 दिन (4 रविवार और 2 शनिवार) को बंद रहेंगे, लेकिन इसके अलावा कई दिन और भी बैंक बंद रहने वाले हैं। 

मई माह में इन तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे | BANK CLOSING DATES

1 मई- मजदूर दिवस, गुजरात दिवस, महाराष्ट्र दिवस
5 मई- महीने का पहला रविवार.
6 मई- 7 राज्यों में 51 सीटों पर पांचवें चरण का चुनाव, इसलिए जहां मतदान होंगे वहां बैंक बंद होंगे.
7 मई- बसावा जयंती- कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.
9 मई- रविंद्र नाथ टैगोर- इस दिन पश्चिम  बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
11 मई- महीने का दूसरा शनिवार (पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे)
12 मई- रविवार इसलिए पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. (7 राज्यों में 59 सीटों पर छठे चरण का मतदान भी होगा.)
13 मई- जानकी नवमी, लेकिन केवल बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
16 मई- सिक्किम का निर्माण हुआ था, इसलिए यहां सभी सरकारी संस्थानों में छुट्टी होगी. बैंक भी बंद रहेंगे.
18 मई- बुद्ध पूर्णिमा के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 
19 मई- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे. (8 राज्यों में आखिरी चरण में 59 सीटों पर मतदान भी होगा.
25 मई- महीने का चौथा शनिवार इसलिए बैंक  बंद रहेंगे.
26 मई- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
31 मई- इस दिन जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे क्योंकि शुक्रवार को जमात-उल-विदा पर्व है.
6 मई, 12 मई और 19 मई- लोकसभा के तीन चरणों के मतदान होंगे. जहां-जहां मतदान होंगे, वहां बैंक बंद रहेंगे.

इसके अलावा तीन चरण के लोकसभा चुनाव भी मई महीने में पूरे होंगे। 6 मई को 7 राज्यों में 51 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। इन सातों राज्यों में जहां-जहां चुनाव होंगे, वहां बैंक बंद रहेंगे। छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों में 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। जहां-जहां चुनाव होंगे, वहां बैंक बंद होंगे। आठवें और आखिरी चरण में 19 मई को 8 राज्यों में 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। जहां-जहां चुनाव होंगे, वहां बैंक बंद रहेंगे। मतगणना 23 मई को है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !